अयोध्या :
समाजवादी पार्टी की खेत खलिहान, कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो, किसान-नौजवान पटेल रथ यात्रा की अगुवाई कर रहे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का जगह जगह आगामी 3 दिसम्बर को तारुन क्षेत्र में भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत करने की तैयारियां तेज हो गई है ।
यहां पर पार्टी नेताओं कार्यकर्तओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत करने का खाका तैयार किया है ।
इसके लिए पूर्व एमएलसी तिलकराम वर्मा अपने चिकित्सक बेटे डॉ0 देश दीपक के साथ कार्यकर्ताओं में हुंकार भरी है ।श्री वर्मा ने कहा है कि यह यात्रा गांव गरीब किसान नौजवान में नया उत्साह पैदा करेगी । बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल 11.30 बजे पूराकलंदर के अकवारा चौराहे पर पहुँच जनसभा में बदल जायेगी । इसके बाद 12 बजे बिल्हरघाट, 12.20 बजे रसूलाबाद चौराहा,12.40 पर तारुन ब्लाक के करनाईपुर सरदार वल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज, 1.30 बजे केशरूवा चौराहा पहुँचकर पिपरी मसौधा होते हुये आगे चली जायेगी ।
(तारुन समाचार)