Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

03 July, 2021

अयोध्या की ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद पर इतिहास में पहली बार भाजपा का कमल आसीन हुआ



 अयोध्या : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद अयोध्या में समाजवादी पार्टी को बहुत अच्छे परिणाम मिले थे लेकिन पार्टी में आंतरिक कलह और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के नाम पर लंबे समय तक खींच तान ने ये सीट भी सपा से दूर के दी ।

 जिले और आस पास के क्षेत्र में आपकी साख रखने वाले सेन परिवार पर अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए मित्रसेन यादव की छोटी बहू इंदुसेन यादव पत्नी आनंदसेन यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था लेकिन उन्हें भाजपा की रोली सिंह के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है । समाजवादी पार्टी से मया क्षेत्र से सदस्य निर्वाचित हुए नागेंद्र यादव पप्पू भी टिकट की मांग कर रहे थे । शुरू में वो पार्टी के फैसले से नाराज़ भी थे लेकिन आखिरी में नागेंद्र पार्टी के साथ दिखे ।

कुल 40 जिला पंचायत सदस्य में से अध्यक्ष बनने के लिए 21 वोट की जरूरत थी जिसमे से सपा समर्थित 17 प्रत्याशी जीते थे फिर भी सपा को सिर्फ 10 वोट ही मिले ।

भाजपा प्रत्यासी रोली सिंह 30 मत पाकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं, उन्हें जिलाधिकारी अनुज झा ने प्रमाणपत्र सौंपा ।

   - हरि भान यादव