Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

12 July, 2021

ससुर ने बहु को बना लिया पत्नी, बेटे की पत्नी अब बन गई उसकी मां


 

बदायूं/लखनऊ : 

 ये मामला उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले बदायूं का है आज से लगभग 3-4 साल पहले की बात है । एक आदमी जिसकी उम्र उस समय लगभग 39 साल की थी उसकी पत्नी का देहांत हो गया था । घर में किसी महिला के न होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था तो उस आदमी ने अपने 15 वर्षीय पुत्र की शादी करने का फैसला किया । दूसरे गांव की एक लड़की जो लड़के से उम्र में बड़ी थी उससे अपने लड़के की शादी कर दी ।


शादी के बाद भी लड़का ज़िम्मेदार ना हुआ और दिन भर इधर उधर घूमता रहता था । धीरे धीरे जब कुछ समय बीत गया तो उस लड़के की पत्नी उससे नाराज रहने लगी । इसी बीच लड़के के पिता यानी अपने ससुर से वो अपनी समस्या बताने लगी जिसके बाद ससुर ने उसे समझाया और बोला जल्दी ही सबकुछ ठीक हो जाएगा ।


जब पति साथ ना रहता तो ससुर लड़की की घर के काम में मदद करते थे, इससे धीरे धीरे उन दोनो के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और एक दिन बहु और ससुर दोनों घर से दूर किसी जगह चले गए, उसके बाद लड़के ने दोनों को खोजा पर नहीं मिले । लगभग एक साल बाद यह खबर आई कि ससुर और बहु दोनो ने कोर्ट मैरिज कर ली है और साथ साथ पति - पत्नी बनकर रह रहे हैं । लड़की और उसके ससुर की उम्र में लगभग दो गुने का अंतर है लेकिन कानूनी रूप से अब वो दोनो बाप - बेटी नहीं बल्कि दंपति हैं । 


जब लड़के को सूचना मिली तो वो अपने कलयुगी बाप और कलयुगी पत्नी से मिला लेकिन वो दोनो पति - पत्नी बनकर खुश थे । और अब इस तरह से लड़के की पत्नी उसकी मां बन गई ।

 

 (यह सत्य घटना पर आधारित है, निजता के कारण किसी के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है )