![]() |
लखनऊ :
यूपी एटीएस का लखनऊ में बड़ा ऑपरेशन, अलकायदा के 2 आतंकवादी पकड़ने का दावा, लखनऊ के दुबग्गा इलाके में पकड़े गए आतंकी, कुछ विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैं, जीके गोस्वामी की अगुवाई में ऑपरेशन, एक हफ्ते से आतंकियों को ट्रेस कर रही टीम । पकड़े गए आतंकियों के कनेक्शन अलकायदा से,प्रेशर कूकर बम के मटेरियल भी बरामद हुए, बम स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया, आस पास के मकानों को खाली कराया गया,एटीएस ने मकान को अपने घेरे में लिया ।
दोनों ही ट्रेंड आतंकी हैं । इनकी योजना तीन दिन में लखनऊ में एक सांसद के साथ अन्य भाजपा नेताओं को बम विस्फोट में उड़ाने की थी । इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है । इस मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम तथा एक अर्धनिर्मित टाइम बम मिला है । बम को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है । प्रेशर कुकर बम को निष्क्रिय करने की तैयारी के बीच में पता चला है कि यहां पर मौजूद लोगों की योजना तीन के अंदर भाजपा के सांसद व अन्य नेताओं को बम से उड़ाने की थी ।
(Via सोशल मीडिया)