Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

15 July, 2021

200 लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण चश्मा व दवाओं का किया गया वितरण



     कोरोना की दूसरी लहर का आंखो पर व्यापक  प्रभाव हुआ है जैसे आँखों से दिखाई न देना, कम या धुंधला दिखाई देना या इससे भी ज़्यादा गम्भीर समस्यायें देखने में आ रही हैं, जिन्हें मद्देनज़र रखते हुये वाई फाउन्डेशन के द्वारा सोशल लाइफ लाइन फाउन्डेशन, एक्शनएड एवं के. के. ऑप्टिकल के सहयोग से के.जी.एम.यू. के प्रतिष्ठित एवं  वरिष्ठ डाक्टरों की उपस्थिति में चौक स्थित बाग महा नारायण, लखनऊ पर तीन दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निः शुल्क दवाओं के साथ ही ज़रूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया गया तथा  मोतियाबिन्द के रोगियों को भी परामर्श के साथ मदद करने के लिये आश्वासन दिया गया इस कैंप के माध्यम से  200 लोगों का नेत्र परीक्षण  किया गया ।



 उक्त कैंप में डॉ0 क्षितिज शुक्ला नेत्र सर्जन, के.जी.एम.यू., लखनऊ , के. के. गुप्ता कन्सलटेंट नेत्र परीक्षक अधिकारी, के.जी.एम.यू. लखनऊ, श्री हरि गोविन्द सोनी आई.सी.यू. इंचार्ज  एवं आकांक्षा दीप, माया, श्रद्धा, रूपेश, उमेश, अवधेश, अनन्या पाण्डे, एहतिशाम आरजू, शाहजहाँ, अंजली चौहान, प्रतिभा रूधेला आदि डॉ उपस्थित रहे  उपरोक्त कैंप के संचालन में  विशेष सहयोग  सुश्री नाइश हसन, वरिष्ठ लेखक एवं सुप्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता एवं श्री नासिर अली , एक्शनएड, लखनऊ के साथ – साथ  डॉ स्वामीराम अवस्थी, पूर्व पार्षद, डॉ आकांक्षा पाण्डेय पूर्व हाउस आफिसर, बलरामपुर जिला चिकित्सालय, लखनऊ  अनिल कुमार गुप्ता,  शानू मैसिफ़,  पंकज गुप्ता,  बहमप्रकाश, शारिक हुसैन, शाहिद हुसैन एवं  वाई फाउन्डेशन के सचिव अमित कुमार वर्मा का रहा । अमरेन्द्र कुमार के द्वारा बताया गया कि एक्शनएड के द्वारा समय – समय पर लोगों के हितार्थ में अलग – अलग संस्थाओ के साथ मिलकर एक्शनएड लोगों की मदद करता हैं ।