Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

07 June, 2021

जेल में बंद खान मुबारक का शार्प शूटर परवेज मुठभेड़ में ढेर


 लखनऊ-  एक लाख रुपए का इनामी बदमाश परवेज मुठभेड़ में ढेर हो गया । गोरखपुररर के चिलवा ताल में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया परवेज़ । ये अंबेडकरनगर का कुख्यात बदमाश और खान मुबारक़ गैंग का शूटर था ।

 

हरदोई जेल में बंद खान मुबारक का शार्प शूटर परवेज मुठभेड़ में ढेर हुआ, यह खबर आते ही जुर्म की दुनिया एक बार फिर एसटीएफ के नाम से कांप उठी होगी । यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर में एक लाख के इनामी परवेज को मार गिराया ।

 बसपा नेता जुगराम मेहंदी की हत्या में आरोपी परवेज फरार चल रहा था । खान मुबारक के जेल जाने के बाद परवेज वसूली का पूरा धंधा संभाल रहा था ।

एसटीएफ ने गोरखपुर में मार गिराया खान मुबारक का दाहिना हाथ कहे जाने वाले परवेज को । इसके साथ ही खान मुबारक को बड़ा झटका लगा है इससे पहले उसकी तमाम अवैध दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया था ।