लखनऊ : जनपद प्रतापगढ़ के कटरा रोड पर 13 जून, 2021 को एक इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधायक के निर्देश पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी का 6 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल 15 जून को प्रतापगढ़ पहुॅंचकर पीड़ित परिवारजनों से मिलकर उनसे घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेगा व इस सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन से मिलकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग करेगा ।
उक्त जानकारी देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में सोहिल अख्तर अंसारी विधायक, उपाध्यक्ष-उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी, प्रदेश महासचिव सुशील पासी, प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जयकरण वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार मिश्रा एवं उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी शामिल रहेंगे ।
श्री सिद्दीकी ने बताया कि यह प्रतिनिधि मंडल घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा ।
(प्रेस विज्ञप्ति)