Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

14 June, 2021

कच्ची शराब बनाने के लिए लकड़ी ले जाने से रोकने पर मां - बेटी की जमकर पिटाई



अयोध्या : शराब बनाने के लिए लकड़ी ले जाने से रोकना महिला व उसकी बेटी को पड़ा भारी । अवैध कच्ची शराब कारोबारियों ने महिला व उसकी बेटी की जमकर की पिटाई । चोटिल माँ बेटी ने रविवार तारुन थाने पहुँच इलाक़ाई पुलिस से शिकायत कर शराब कारोबारियों पर कार्यवाही करने को गुहार लगायीं हैं । 

थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव पंचायत की डगराभारी निवासी महिला सुशीला पत्नी मनीराम निषाद ने आरोप लगाया कि उसके पट्टीदार संजय पुत्र पतिराम व उनके बेटे सुरेंद्र गूलर की सूखी लकड़ी अकेले दारू बनाने को उठा ले जा रहे थे । जिसमें उसका भी हिस्सा हैं । महिला ने बिना बंटवारा किये लकड़ी अकेले ले जाने का विरोध किया तो उपरोक्त दोनो लोगो के अलावा संजय की बेटी अंतिमा व राम उजागिर की बेटी निशा ने मिलकर महिला सुशीला व उसकी बेटी को बेरहमी से उसके घर मे घुसकर उसे मारा पीटा । उधर पुलिस के आरोपियों के घर पहुँचने पर सभी लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुये । पीड़िता ने एसएसपी से शराब कारोबारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है ।