लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू एवं यू पी कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।
![]() |
अनिल और उनकी पत्नी पंखुड़ी (फाइल फोटो) |
अनिल यादव, पूर्व सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक के पति हैं । पंखुड़ी पहले ही सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनिल यादव का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में सपा टूटने लगी है साथ ही साथ जनता का भी सपा से मोह भंग हो रहा है । 2022 में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी ।