Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

12 June, 2021

भारतीय नारी के पारंपरिक परिधान साड़ी का मॉर्डन लुक देखिए ...



   साड़ी भारतीय नारी का मुख्य परिधान हैै । यह शायद विश्व की सबसे लंबी और पुराने परिधानों में से गिना जाता हैै । यह लगभग 5 से 6 गज लम्बी बिना सिली हुए कपड़े का टुकड़ा होता है ।जो ब्लाउज या चोली और साया या पेटीकोट के ऊपर लपेटकर पहना जाता हैै ।

देखिए साड़ी का बिंदास लुक -









          साड़ी पहनने के कई तरीके हैं जो भौगोलिक स्थिति और पारंपरिक मूल्यों और रुचियों पर निर्भर करता है । अलग-अलग शैली की साड़ियों में कांजीवरम साड़ी, बनारसी साड़ी, पटोला साड़ी और हकोबा मुख्य हैं । 



मध्य प्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी, मधुबनी छपाई, असम की मूंगा रशम, उड़ीसा की बोमकई, राजस्थान की बंधेज, गुजरात की गठोडा, पटौला, बिहार की तसर, काथा, छत्तीसगढ़ी कोसा रशम, दिल्ली की रशमी साड़ियां, झारखंडी कोसा रशम, महाराष्ट्र की पैथानी, तमिलनाडु की कांजीवरम, बनारसी साड़ियां, उत्तर प्रदेश की तांची, जामदानी, जामवर एवं पश्चिम बंगाल की बालूछरी एवं कांथा टंगैल आदि प्रसिद्ध साड़ियाँ हैं ।

 अलग अलग अंदाज में भारतीय परिधान -





 
 
(Pics Via Social media)