बिहार के गोपालगंज में एक साधारण यादव परिवार में जन्मे लालू प्रसाद ने राजनीति की शुरूआत जेपी आन्दोलन से की थी । तब वे पटना विश्वविद्यालय में छात्र नेता थे, लालू प्रसाद ने 1970 में पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (PUSU) के महासचिव के रूप में छात्र राजनीति में प्रवेश किया और 1973 में छात्रसंघ अध्यक्ष बन गए । वर्ष 1974 में लालू बिहार आंदोलन, जयप्रकाश नारायण (जेपी) की अगुवाई वाली छात्र आंदोलन इकाई में फीस बढ़ोतरी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ शामिल हो गए ।
पुसू (PUSU) ने बिहार छात्र संघर्ष समिति का गठन किया था, इसमें लालू प्रसाद को अध्यक्ष के रूप में चुना गया था । आंदोलन के दौरान प्रसाद जनवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के करीब आए और 1977 में लोकसभा चुनाव में छपरा से जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित हुए, बिहार राज्य के तत्कालीन अध्यक्ष जनता पार्टी और बिहार के नेता सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने उनके लिए प्रचार किया । जनता पार्टी ने भारत गणराज्य के इतिहास में पहली गैर-कांग्रेस सरकार बनाई और 29 साल की उम्र में, वह उस समय भारतीय संसद के सबसे युवा सदस्यों में से एक बन गए ।
उसके बाद लालू यादव कई बार सांसद और विधायक बने । बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रेल मंत्री रहे । मुख्यमंत्री रहते उन्हें चारा घोटाला केस में जेल जाना पड़ा इसी प्रकार के तीन मुकदमे उनके ऊपर चले जिसमे उन्हें जमानत मिल चुकी है और अब लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर हैं ।
11 जून को उनका 74वाँ जन्मदिन है देखिए अब लालू कैसे दिखते हैं :-
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |