Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

24 May, 2021

मंत्री जी खा गए EWS आरक्षण कोटे की सीट ? आपदा काल में बनवा दिया अपने भाई को असिस्टेंट प्रोफेसर



 लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के छोटे भाई अरुण द्विवेदी का सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में "ई डब्लू एस" कोटे के तहत मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ हैं ।

चयन किसी का भी हो सकता है लेकिन अरुण द्विवेदी का  चयन होना पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा करता है, कि कैसे एक मंत्री के भाई का EWS का प्रमाण पत्र बन गया और विश्वविधयालय प्रशासन ने बिना सत्यता की जांच किए ही अरुण द्विवेदी को नियुक्त कर दिया और ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आने वाले एक गरीब प्रतिभावान छात्र के सपनों को रौंद दिया गया ।

यह नियुक्ति बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की नैतिकता को कटघरे में खड़ा कर उत्तर प्रदेश के मंत्री और मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार में सम्मलित होने की भी पोल खोलती हैं ।

 -मनोज कुमार, आजमगढ़ (आरबीसीपी)