Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

24 May, 2021

सुशील ओलम्पिक मेडलिस्ट से बना हत्यारोपी, ACP अत्तर सिंह यादव ने किया गिरफ़्तार



नई दिल्ली : सुशील पर आरोप हत्या का है काफी गंभीर है । लेकिन सुशील पर लगा ये कोई पहला आरोप नहीं है । मुंबई के पहलवान नरसिंह यादव का नाम आपको याद दिलाते हैं । 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक विजेता रहे । 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों में 74 किलो भार वर्ग में कांस्य जीता । नरसिंह ने 2015 में लास वेगास में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य जीता और इसी के साथ हासिल कर लिया रियो का टिकट भी ।

   फिर साल 2016 रियो ओलंपिक पुरुषों के 74 किलो भार वर्ग में जाने के लिए नरसिंह और सुशील के बीच कड़ी टक्कर थी. सुशील ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे । नरसिंह ने भारत के लिए कोटा स्थान हासिल किया था । भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने इन दोनों पहलवानों के बीच ट्रायल कराने का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गया । सुशील ने इसे अदालत में चुनौती दी, जहां उनकी ट्रायल की अपील खारिज हो गई । WFI ने नरसिंह को ओलिंपिक के लिए चुना क्योंकि उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतकर कोटा हासिल किया था ।

 इस बीच नरसिंह यादव की नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी कि "नाडा" द्वारा रियो ओलिंपिक से 10 दिन पहले कराए गए डोप टेस्ट की रिपोर्ट आती है । नरसिंह डोप पॉज़िटिव पाए जाते हैं ।यानी डोप टेस्ट में फेल नाडा ने हालांकि उन्हें क्लीन चिट दे दी, लेकिन वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने न सिर्फ उन्हें ओलिंपिक में भाग लेने से रोक दिया, बल्कि चार साल के लिए निलंबित भी कर दिया ।

   उस समय नरसिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें ओलंपिक में जाने से रोकने के लिए ये सब साजिश रची गई. उन्होंने खाने पीने में मिलावट को लेकर सुशील कुमार पर आरोप लगाए थे ।


2017 में सुशील फिर विवादों में आए गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्‍थ गेम्स के ट्रायल के दौरान सुशील कुमार और रेसलर प्रवीण राणा के समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी । प्रवीण राणा ने सुशील पर भी मारपीट के आरोप लगाया था ।


नरसिंह यादव के करियर को खत्म करने में अहम भूमिका निभाने वाला, राजपूत भाई प्रवीण राणा पहलवान से हारने के बाद,अपने गुंडो से उनकी पिटाई करवाने वाला, जाट भाई सागर की हत्या का आरोपी छुटभैया बदमाश सुशील कुमार को ACP अत्तर सिंह यादव ने गिरफ़्तार किया ।

 - राकेश यादव (लखनऊ)