Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

23 May, 2021

उत्तर प्रदेश का सबसे शक्तिशाली योद्धा ! शिक्षक संघ का दावा


 

लखनऊ : इस पंचवर्षीय में केंद्र और राज्य में प्रचंड बहुमत की सरकार जिनकी विचारधारा में निरंकुशता कर्मचारियों और शिक्षको के विरुद्ध दमनकारी एव शोषणकारी नीति का रवैया हो उनका शिकार सरकारी नौकरी करने वाले कार्मिक हो जिनका मुख्य उद्देश्य हैै ।  सरकारी नौकरों का उत्पीड़न करो जनता प्रसन्न होगी उनसे किसी भी प्रकार की सहानुभूति  की अभिलाषा की जा सकती है नही ऐसे संवेदनहीन तंत्र के बारे में बहुत कुछ बताने की आवश्यकता नही है जबकि शिक्षको को हेय दृष्टि से देखने वाले कुर्सी पर सत्तासीन हैै ।  इस विपरीत परिस्थिति में सरकार  से आंख मिलाकर बात करने और मुखरता के लिए जीवट का सामर्थ्य चाहिए होता है प्रदेश में वर्तमान परिदृश्य में न तो किसी भी विपक्षी राजनैतिक पार्टीयो, कर्मचारी सन्गठन, किसान सन्गठन आदि में यह बूता दिखाई नही पड़ रहा  है कि सरकार के विरुद्ध इस प्रकार की दमदारी और दृढ़ता से आलोचना विरोध कोई कर सकें ।

 पुरानी पेशन ,संविलियन, प्रेरणा एप के माध्यम से स्कूलों के काया कल्प, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, चयन वेतनमान आदि दर्जनों बिंदु के लिए सबसे अधिक संघर्ष,धरना प्रदर्शन व्यापक पैमाने पर चरणबद्ध आंदोलन तथा हड़ताल करने वाला नायक योद्धा की भांति पूरे पांच वर्ष कोई  डटा रहा तो वह है इस युग के जननायक यशस्वी डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा जी है प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ।

(शिक्षक संघ)