Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

23 May, 2021

डीएम ने दिखाई दादागिरी, निर्दोष युवक को जड़ा थप्पड़, मुख्यमंत्री ने डीएम के खिलाफ किया कार्यवाही



 नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा (IAS) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है । इस वीडियो में कलेक्टर एक युवक का मोबाइल पटककर तोड़ते और उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं । खुद युवक को थप्पड़ मारने के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उस युवक को लाठियों से पिटवाया ।


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब ट्विटर पर कलेक्टर की जमकर आलोचना हो रही है । जिसके बाद कलेक्टर ने सोशल मीडिया में स्पष्टीकरण देते हुए अपना वीडियो जारी किया है ।


यह प्रकरण भैयाथान चौक, जिला सूरजपुर का है । इस जिले में 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है । इस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शनिवार, 22 मई को खुद कलेक्टर रणवीर शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर थे । कलेक्टर साहब इतने तेवर में दिख रहे हैं कि उन्होंने एक युवक का मोबाइल सरेआम सड़क पर पटककर तोड़ दिया और पुलिसवालों से उसकी पिटाई कराई । इस दौरान वो इतने मगरूर थे कि जो लोग उन्हें सड़क पर आने का कारण बता रहे थे वो उन्हें भी नहीं छोड़ रहे थे ।


ऐसा प्रायः देखा जाता है कि लोकसेवक आम लोगों को लॉकडाउन (कानून) का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते खुद इंसानियत का पाठ भूल जाते हैं और दादागिरी पर उतारू हो जाते हैं । इस दौरान वो महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ बदतमीजी करते नजर आते हैं ।


उक्त मामले पर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि वो युवक कह रहा था कि वो वैक्सीन लगवाने जा रहा है, लेकिन उसके पास सही कागज नहीं थे और उस युवक की उम्र 23 साल की है । कलेक्टर अपने किए पर शर्मिंदा हैं और उन्हें अपने किए पर पक्षतावा भी है ।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया एक्सन, किसी भी लोकसेवक का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं ।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1396327890640281603?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1396327890640281603%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1324002013986511085.ampproject.net%2F2105072136000%2Fframe.html

(वायरल न्यूज़)