बाराबंकी : कल 25 मई को शहर बाराबंकी के नए बस अड्डे के पास मेजर पेट्रोलपंप के सामने यह नजारा देखा गया कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की गोंडा डिपो बस किसी वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई । डिवाइडर पर बस के चढ़ जाने से बस छतिग्रस्त हो गई और सड़क पर फसी गई । बस गोंडा डिपो की थी जो बाराबंकी बायपास होकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी ।
इस घटना में कोई भरी क्षति की खबर नहीं मिली है । किसी अन्य के जान अथवा माल की क्षति की पुष्टि नहीं हुई है।
- एक्सप्रेस न्यूज़, संवाद ।