Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

14 May, 2021

अयोध्या में जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख पद को लेकर शुरू हुआ दबंगो का तांडव


अयोध्या : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के पश्चात आये परिणाम से घबराए दबंगो ने ब्लाक प्रमुखों और जिला पंचायत की कुर्सी को हथियाने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों पर दबाब बनाना शुरू कर दिया है ।

जहां एक तरफ सत्ताधारी पार्टी के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी ने ब्लाक प्रमुखों की शीट पर कब्जे को लेकर सदस्यों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रलोभनों को हथियार बनाया है वही दूसरी तरफ प्रलोभनों में न पड़ने वाले सदस्यों पर सत्ताधारी लोगो ने सत्ता का दुरुपयोग करने का भी फार्मूला अख्तियार किया है ।

जिसका ताजा उदाहरण आज थाना महराजगंज में हुई दर्ज उस एफआईआर में सामने आया है जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्य समथा निवासी भानु प्रताप यादव ने बीजेपी से जुड़े एक युवक विकास सिंह पर ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपने पक्ष में आने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए समाजसेवी पर अपने पांच अन्य साथियों के साथ पीछा करने डराने धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है । हालांकि इस मामले में पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य की तहरीर पर महराजगंज पुलिस ने देवगढ़ निवासी विकास सिंह व उनके 5 अन्य साथियों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 506,323 का मामला दर्ज कर लिया है ।

- अमित राव, तारून समाचार, अयोध्या ।