Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

06 April, 2025

मलिहाबाद में आम के बाग में युवक का शव फांसी पर लटका मिला, घर में विवाद की आशंका


लखनऊ, मलिहाबाद: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम लालगंज निवासी एक युवक नंदकिशोर का शव संदिग्ध परिस्थिति में आम के बाग में फांसी पर लटका मिला।

यह घटना बड़ी गढ़ी से बिलगाड़ा जाने वाली सड़क के किनारे स्थित एक आम के बाग की है, जहां ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से लटका हुआ देखा।

सूत्रों के अनुसार, बीती रात युवक का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी के बाद वह घर से निकला और सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Edited by haribhan yadav