लखनऊ : चौक डाकघर में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्राहक सोमेश मोहन रस्तोगी ने आरोप लगाया है कि उनके खाते से 10 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है। इस मामले में डाकघर के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमेश मोहन रस्तोगी का कहना है कि उनके खाते में कुल 15 लाख रुपये जमा थे। वर्ष 2017 से 2020 के बीच उनके खाते से यह रकम निकाली गई, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। हाल ही में जब उन्होंने अपना केवाईसी अपडेट कराने के लिए डाकघर का रुख किया, तब उन्हें इस गड़बड़ी की जानकारी मिली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चौक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और मामले में शामिल कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
Edited By Hari Bhan Yadav