लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सोना व्यापारी के मुनीम से 6.80 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने तमंचे के बल पर मारपीट की और रुपये छीनकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, चौक के व्यापारी राकेश अग्रवाल का मुनीम सोने का पेमेंट लेकर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाशों को मारपीट कर रुपये छीनते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
Edited by Hari Bhan Yadav