Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

17 September, 2024

भारतीय किसान यूनियन अनंत के पदाधिकारियों तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम नगीना को सौंपा



नगीना/बिजनौर : भारतीय किसान यूनियन अनंत के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम नगीना को सौंपकर स्थानीय समस्याओ के समाधान की मांग की इस मौके पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नगीना को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया ।

 मुख्य तीन मांगें -
 "पशु चिकित्सालय बनवाने,सरकारी अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती कराने व बढ़ापुर से एम्स ऋषिकेश के लिए रोड़वेज बस सेवा शुरू कराने की उठाई मांग ।"

मंगलवार को भाकियू अनंत के ज़िला प्रभारी शेखर पाल, ब्लॉक अध्यक्ष मो.अख्तर कस्सार, नगर अध्यक्ष नफीस अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम नगीना को सौंपा। ज्ञापन में बढ़ापुर में किसानों के पशुओं के इलाज हेतु पशु चिकित्सालय का निर्माण कराए जाने, आमजन को चिकत्सा सुविधा दिलाए जाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़ापुर में चिकित्सक की तैनाती कराने व गंभीर मरीजों के ईलाज कराने एम्स अस्पताल ऋषिकेश जाने के लिए बढ़ापुर से ऋषिकेश के लिए रोड़वेज बस सेवा शुरू कराने की मांग उठाई। साथ ही भाकियू अनंत के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नगीना को स्थानीय अनेकों जन समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। एसडीएम नगीना ने भाकियू अनंत कार्यकर्ताओं को जनसमस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी, संदीप गिलहोत्रा, कमरूल इस्लाम, अंकित गुप्ता, गुड्डू कुरैशी, मनोज सैनी, मो. इकराम, अदनान, उमर, जुहैब, अयाज़, इरफान सिद्दीकी, आकिल, इस्नामुला, अयाज़ खां, अमजद सैफी, जाहिद कुरैशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।