Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

11 July, 2024

ठंडे बस्ते में है पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में महिला कर्मी उषा की दुष्कर्म कर हत्या की जांच

लखनऊ :

विभागीय कर्मियों व पदाधिकारियों पर गर्भवती कर गर्भपात कराने, उत्पीड़न व दुर्ष्कम कर करंट देकर हत्या करने का आरोप ।

31 दिसम्बर 2020 में हुई थी घटना,उच्चस्तरीय जांच इधर उधर टालकर दोषियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई,कई विधायकों ने लिखा था पत्र,दोषियों को बचा रहा विभाग ।

पी डब्ल्यू डी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव ने बीते 3 जून 2024 को एक बार फिर से मुख्यमंत्री को लिखा घटना की जांच कराने की मांग ।

भाजपा विधायक अजय सिंह के पत्र पर 1 जुलाई 2024 को  प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने प्रमुख अभियंता व विभागध्यक्ष लोक निर्माण विभाग जांच कराकर कार्रवाई करने के दिये थे निर्देश ।


विभागाध्यक्ष जांच के नाम पर पत्र को इधर उधर भेजा जा रहा है।  विभागाध्यक्ष,मुख्यालय की ओर से जांच कराने की बजाय इस मामले को दबाने का किया जा रहा है प्रयास । मुख्यालय-2 के  दो बाबूओं के ऊपर कार्यालय में कुमारी उषा के साथ बलात्कार करने और जघन्य हत्या करने का आरोप है उसके बावजूद भी कार्रवाई सिफर हैं ।

(प्रेस विज्ञप्ति)