लखनऊ :
लोकसभा 2024 के चुनाव में शिया मुस्लिम समाज की भागेदारी को ले कर शिया नेता शमील शमसी ने उठाई आवाज । शमील शमसी ने कहा अल्पसंख्यक का जो भी वोट बीजेपी को वोट हुआ है उसमे सबसे ज्यादा शिया समुदाय की भागेदारी है ।
वही बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का नाम लेते हुए कहा की पार्टी में शिया समुदाय को अच्छे पदों पर रखा जाय । शमील शमसी ने कहा जैसे शिया समुदाय ने लोक सभा में बीजेपी को वोट दिया है आने वाले उपचुनाव में भी शिया समुदाय बीजेपी के साथ रहेगा ।
बीजेपी जैसे और लोगो को देख रही वैसे ही शिया समुदाय पर भी ध्यान दे । अल्पसंख्यक में शिया समुदाय ने हमेशा से ही बीजेपी का साथ बाकी समुदाय से ज्यादा दिया है ।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें