Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

08 May, 2024

राष्ट्रीय सचिव नकुल सक्सेना लखीमपुर व सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी मनोनीत किए गए


लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. फहद ने राष्ट्रीय सचिव नकुल सक्सेना को लोकसभा चुनाव हेतु लखीमपुर व सीतापुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है । नकुल एक तेजतर्रार छवि वाले युवा नेता हैं, जिनका प्रभाव लखीमपुर व सीतापुर दोनों ही लोकसभा में माना जाता हैं वे काफ़ी वर्षों से इन लोकसभा क्षेत्रों में अपना योगदान देते आ रहे हैं ।
 
     नकुल सक्सेना को प्रभारी बनाये जाने के बाद उन्होंने कहा कि मैं पार्टी द्वारा मुझे दी गई इस  जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, लगन व ईमानदारी से निभाउंगा । नकुल ने बताया कि उन्हें पार्टी द्वारा आदेश मिला है कि वे अपने प्रभार क्षेत्र जल्द से जल्द पहुंच कर अपना कार्यभार संभाले वे जल्द ही लखीमपुर व सीतापुर का दौरा करके इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने हेतु अपने दिशानिर्देश व अनुभव वहा के कार्यकर्त्ताओं से साझा करेंगे व सबको साथ लाकर जनता के बीच पहुंच कर गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे, दोनों ही लोकसभाओं के युवाओं ने समाजवादी पार्टी द्वारा नकुल को प्रभारी बनाये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए नकुल को बधाइयां दी है, व पूरा साथ देने का वादा भी किया है ।