Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

17 December, 2023

लखनऊ महोत्सव में नकुल सक्सेना हुए सम्मानित

 लखनऊ : 

   सचेत फाउंडेशन के अध्यक्ष व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव नकुल सक्सेना को लखनऊ के आशियाना में चल रहे महोत्सव के मंच पे आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया ।  उन्हें यह ये सम्मान माँ गायत्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुन प्रताप सिंह व नीलू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा गुंजन वर्मा जी द्वारा दिया गया ।
   नकुल सक्सेना इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी सचेत फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष व अपने पिता जो कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी रहे हैं, उनके साथ शामिल हुए ।
 उन्होंने महोत्सव आयोजकों को बेतरीन व सफल महोत्सव आयोजित करने हेतु बधाई दी । 

     उन्होंने कहा कि इस तरह का महोत्सव आयोजित करना जिसमें 20 से ज्यादा प्रदेशों के लोगों को शामिल करना साथ ही हजारों कलाकारों को एक मंच प्रदान करना ना केवल एक साहसिक कार्य है बल्कि अपने आप में एक उपलब्धि भी हैं जिस वजह से आयोजक मंडल तारीफ का पात्र है ।