बढ़ापुर :
भारतीय किसान यूनियन (अनंत) के कैंप कार्यालय पर मोहल्ला कस्साबान बढ़ापुर निवासी शफीक कुरैशी को वार्ड नंबर 8 का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । इस अवसर पर सभी भारतीय किसान यूनियन अनंत के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने शफीक कुरैशी का फूल मालाओं से लात्कार स्वागत किया इस मौके पर शफीक कुरैशी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने जिस विश्वास के साथ मुझे वार्ड नंबर 8 का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है, और जो आशा उन्होंने मेरे से जताई है । मैं पूरे तन मन धन से भारतीय किसान यूनियन अनंत को मजबूत करने के लिए कृत संकल्प हूं
मैं हमेशा किसानों की आवास को बुलंद करने के लिए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा ।