Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

23 July, 2022

अयोध्या में गांव की महिला ने लेखपाल पर लगाया अश्लीलता करने का आरोप



अयोध्या

तारुन थाना क्षेत्र के वेदापुर गांव निवासी श्यामा पत्नी लल्लन नामक महिला ने सीजेएम न्यायालय में (156)3/के तहत प्रार्थना पत्र देकर सहन दरवाजे की जमीन सीमांकन करने के नाम पर हल्का लेखपाल उदयराज तिवारी पर अश्लीलता करने का आरोप लगाकर राजस्व महकमे में हलचल मचा दी है ।

न्यायालय में दी अर्जी में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके सहन की जमीन गांव के बुधिराम, बाबूराम,सियाराम तीनो भाई कब्जा कर लिए है।उसी जमीन का सीमांकन करने को महिला ने बीकापुर तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था।उसी प्रकरण को निस्तारण कराने को लेखपाल बीते 1 जून को मौके पर गये थे।आरोप हैं कि उसी जमीन की पैमाइश करने की बात करने को लेकर महिला श्यामा को लेखपाल उसके घर के अन्दर लेकर चले गये और उनके साथ गये दो अन्य लोग घर के बाहर चारपाई पर बैठे रहे।आरोप है कि लेखपाल ने महिला के पति के बारे में पूछा और उसके कलकत्ता में होने की बात जानकर 5 हजार रुपये की मांग की न दे पाने पर महिला का हाथ पकड़कर उसे चारपाई पर खीच लिया और उसके साथ अश्लीलता की। महिला लेखपाल के चंगुल से किसी तरह छूट कर लेखपाल व उनके दोनों सहयोगियों को चले जाने को कहा तो सभी लोगो ने उसे भद्दी 2 गाली गुप्ता व जानमाल की धमकी दी ।

स्थानीय थाना पुलिस में पीड़िता ने शिकायत की।सुनवाई न होने पर जिलाधिकारी व एसएसपी को जरिये रजिस्ट्री पत्र भेजकर शिकायत किया।सुनवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया हैं। उधर प्रकरण में आरोपित लेखपाल उदयराज तिवारी का कहना है कि मैं मौके पर महिला के घर न जाकर पुलिस बल के साथ विवादित घूर गड्ढे की जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने गया था जिसमे पाया गया कि उक्त जमीन पर बुधिराम,बाबूराम, सियाराम आदि भाइयो का अर्से से कब्जा हैं।महिला झूठ व फरेबी है उसका दो नाम है।दोनों नामो का अलग अलग प्रयोग कर शिकायती पत्र अधिकारियों के यहां देती रहती हैं और छल कपट करके उक्त जमीन हड़पना चाहती हैं और मेरे बिरोधियो के उकसाने पर मेरे खिलाफ ऐसा कृत कर रही हैं ।