Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

26 April, 2022

जैविक खाद की किट का वितरण किया गया



लखनऊ : नगर निगम की पार्षद श्रीमती साधना वर्मा जी के सानिध्य में उनके कार्यालय पर स्वच्छता अभियान के तहत एक कदम बढ़ाते हुए लोक भारती की मातृशक्ति टीम की संयोजिका व भोनवाल एजूकेशनल ग्रुप की सचिव, वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती मोनिका भोनवाल जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने के लिए रसोई के गीले कूड़े को जैविक खाद बनाने की विधि बताई ।

जैविक खाद बनाकर पेड़ पौधों को पोषण दे कर उन्हें ताकतवर बनाए साथ में ही स्वयं के परिवार को वा समाज को भी स्वस्थ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं, ऐसा संदेश देते हुए महिलाओं को जागरूक कर व्यक्तिगत रूप से लकी ड्रा के माध्यम से निःशुल्क किट प्रदान किया । जिसमे प्रथम पात्र पार्षद महोदया साधना वर्मा  को प्रदान किया ।

इसी के साथ लकी ड्रा के द्वारा चार लोग,सोनिका जायसवाल, रितु खन्ना, नीलम द्विवेदी, अवधेश कुमार शुक्ला कॉल लकी ड्रा के माध्यम से पात्र प्राप्ति के भागीदार बनें ।

इस प्रोग्राम  को सफल बनाने में भोनवाल पालीटेक्निक के प्रधानचार्य अमित शर्मा, सन्तोष सिंह, पूजा कनौजिया, रितु सिंह, रीना साहू, रेशमा निगम, रेनू श्रीवास्तव, रुचि तिवारी, अनुराधा जायसवाल, अल्का रस्तोगी, कमलेश, आलोक मिश्रा, डा० डी डी वर्मा आदि लोगो ने अपना योगदान दिया ।