लखनऊ :
डॉ राही मासूम रजा साहित्य अकादमी एवं हिंदुस्तानी साहित्य सभा के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 2 जनवरी सन 2022 को गूगल मीट पर ऑनलाइन कवि गोष्ठी। / मुशायरे का आयोजन हुआ . कार्यक्रम का आरंभ करते हुए उर्दू साहित्य के सुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित विद्वान जनाब परवेज मलिकजादा साहब ने कहा कि आज नए वर्ष की दूसरी तारीख है और आज ही उर्दू साहित्य के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर अनवर जलालपुरी साहब की पुण्यतिथि भी है ।अनवर जलालपुरी साहब ने न केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुशायरों का संचालन किया वरन श्रीमद्भगवद्गीता का उर्दू में अनुवाद भी किया । जनाब परवेज साहब ने बताया कि आज का मुशायरा / कवि गोष्ठी जनाब अनवर जलालपुरी साहब की स्मृति को सादर समर्पित है .
परवेज साहब ने डॉ राही मासूम रजा साहित्य अकादमी एवं हिंदुस्तानी साहित्य सभा के उद्देश्य एवं क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
कवि गोष्ठी /मुशायरा में सुश्री भावना मौर्य , सुश्री संध्या सिंह , सूश्री रत्ना बापुली जी , सुश्री गौसिया ख़ान जी ,जनाब अख्तर कानपुरी ,श्री राजेंद्र वर्मा ,जयपुर से श्री शैलेंद्र अवस्थी "शिल्पी" , दिल्ली से श्री अरविंद "असर" जी ,उत्तराखंड से जनाब सुहेल शमशी साहब ने अपनी रचनाओं का पाठ किया ।
कवि गोष्ठी /मुशायरे का सफल संचालन हिन्दुस्तानी साहित्य सभा के संयोजक जनाब परवेज मलिकजादा साहब ने किया ।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ राही मासूम रजा साहित्य अकादमी के महामंत्री राम किशोर जी ने किया ।
- राम किशोर, महामंत्री