अयोध्या :
गोसाईगंज विधानसभा तारुन ब्लॉक में ग्रामसभा करनायीपुर में अनुपम वर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया और लोगों ने बीजेपी को हटाने का संकल्प लिया साथ में इस बार स्वच्छ छवि, सरल और सहज नेतृत्व के लिए पूरी ताकत से साथ लगने को कहा ।
विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी श्री प्रतीक यादव सूर्या ने सबसे आग्रह करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव सबको अपना चुनाव मानकर लड़ना होगा क्योकि जब तक विधानसभा क्षेत्र का हर नौजवान अपने आप को डॉ एम पी यादव बन कर चुनाव में नहीं उतरेगा तब तक जीत की आशा करना बेमानी होगी ।
सभा को अनुपम वर्मा जी, विराट यादव जी, अनिल वर्मा और तमाम साथियों ने संबोधित करते हुए डॉ, एम पी यादव के लिए समर्थन मांगा ।