लखनऊ :
बसपा को लगा बड़ा झटका पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह "बबलू " ने थामा भाजपा का दामन । काफिले के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुँचे, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिलाई शपथ व माला पहना कर किया स्वागत । कई ज़िलों से आए अलग अलग फ़ील्ड से जुड़े गणमान्य व्यक्ति आज थाम रहे है भाजपा का दामन । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मोजूदगी में हो रही जोईनिंग ।
भाजपा में शामिल होने वालों लोगों की सूची -
1, जितेंद्र सिंह उर्फ़ बबलू पूर्व विधायक, बीकापुर ।
2, डॉ0 वीना लावनियाँ सामाजिक कार्यकर्ता ।
3, मनोज शर्मा ( ग़ाज़ियाबाद ) एडवोकेट ।
4, श्याम सुंदर तिवारी (पूर्व फ़ौजी) ।