Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

23 July, 2021

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने किया रामलला का दर्शन

अयोध्या :

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या, पहुंच कर उन्होंने किया रामलला के दर्शन रामलला के मुख्य पुजारी ने आशीर्वाद स्वरूप रामलला की तस्वीर भेंट किया । उसके बाद सतीश चंद्र मिश्र ने हनुमानगढ़ी का किया दर्शन ।

 राम लला का दर्शन करने के बाद बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्र बोले, हम राम जी पर राजनीति नहीं करते । बीजेपी अगर सोचती है कि प्रभु राम केवल उसके हैं तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है । भगवान राम सबके हैं उनसे ज्यादा हमारे हैं ।


हम राम लला हनुमान जी व अन्य देवताओं के भी दर्शन करेंगे । कहा, बसपा ने इस शासन में उपेक्षित व पीड़ित ब्राह्मण समाज को जागरूक करने के लिए ब्राम्हण सम्मेलन शुरू किया है । यह कार्यक्रम अयोध्या में भगवान राम लला के दर्शन के बाद शुरू कर रहे हैं जो सारे प्रदेश में चलेगा । उन्होंने कहा कि हम ब्राह्मण समाज से है जो सभी देवताओं की पूजा करते हैं । उनके साथ आज के कार्यक्रम संयोजक करुणाकर पांडे मौजूद रहे ।


(साभार)