लखनऊ : पेड़ हम सभी के जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। पेड़ों के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। यह न सिर्फ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि खाने के लिए भोजन भी उपलब्ध करवाते हैं ।
पेड़, पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम लोग पेड़ों के महत्व को समझें और इसे बचाने के लिए पर्यत्न करनें क्योंकि जब हम सभी लोग मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे, तभी हम अपने पर्यावरण को बचा सकेंगे ।
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
इसी कड़ी में वन महोत्सव के उपलक्ष में आदर्श कुमार जी विधि अंतिम वर्ष, सिटी एकडेमी लॉ कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ के छात्र ने १०१ पेड़ लगाए जिसमे आम, कटहल, साइकस, युकोलिप्टुस, मीठी नीम, पपीता आदि के पेड़ शामिल हैंI आदर्श जी का कहना है की, " इस धरती पर जीवन तभी सम्भव है जब यहा हवा पानी हो और यह दोनों चीजे जीवन की मुलभुत चीजे है यानी हवा और पानी के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है और इन दोनों की उत्पत्ति में पेड़ो का ही योगदान है पेड़ पौधों से आक्सीजन यानी हवा बनते है और यही पेड़ पौधे धरती पर पानी यानी बरसात के लिए उत्तरदायी होते है जो की हम सभी प्राणी जीव जन्तु के लिए हवा, पानी जीवन के आधार है,ऐसे में एक तरफ जहा प्रगति के नित नये आयाम बनाते जा रहा है जिसमे अधिक शोषण प्रकृति का ही हो रहा है बड़े बड़े जंगलो, वनों को काटकर बड़े बड़े शहर बनाये जा रहे है जिस कारण से पेड़ो के कटने से धीरे धीरे धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है और मौसम में अनेक परिवर्तन भी देखने को मिल रहे है,जिस कारण से यदि समय रहते इन पेड़ो को नही बचाया जायेगा तो आने वाले भविष्य में भयंकर दुष्परिणाम देखने को मिलेगे, ऐसे में हम सभी का यही फर्ज बनता है पेड़ो को कटने से बचाए और ज्यादा ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को लगाये ।
(प्रेस विज्ञप्ति)