Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

18 July, 2021

रेलवे पुलिस घटिया कार्य से मानवता हुई शर्मसार ! खाना बना रही महिला को मारी लात, मां और बेटी झुलसे

 

खाना बनाने का समान बिखरा हुआ

लखनऊ :

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर RPF - NR थाना अंतर्गत इंस्पेक्टर व दारोगा के कारनामे ने पुलिस विभाग को शर्मशार कर दिया है. रेखा नामक महिला चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर वीआईपी शौचालय के बगल में छोटे सिलेंडर से चुल्हे पर बच्चों के लिए खाना बना रही थी. 


छोटी बच्ची का जला हुआ शरीर


आरोप है कि इसी बीच इंस्पेक्टर व दारोगा मौके पर पहुंचे और अपशब्द कहते हुए उसे उस जगह से हटने के लिए कहा. लेकिन गैस पर खाना चढ़ा होने की वजह से उसको थोड़ा समय लग गया. बस फिर क्या था दारोगा साहब लाल-पीले हो गए. आग बबूला हुए दारोगा ने गरीब महिला के खाने पर लात मारते हुए गिरा दिया. लेकिन इस घटना से महिला व उसका मासूम बच्चा झुलस गए.

दारोगा की करतूतों से महिला और मासूम बच्चे के शरीर पर बड़े-बड़े छाले पड़ गए हैं. गर्म दाल गिरने से महिला और मासूम बच्ची झुलसी.