Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

26 June, 2021

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन


लखनऊ : किन्नर और एलजीबीटी समुदाय के लिए एक्शनएड के सहयोग से  फरहान फाउंडेशन  के द्वारा  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन फरहान फाउंडेशन के कार्यालय में  किया गया जहां डॉक्टर गौस (एमबीबीएस) और  उनके सहयोगियों के द्वारा  55 लोगों को देखा गया जिसमे 35 किन्नर और  20 एल जी बी टी समुदाय के लोग थे ।



इस शिविर में आए हुए लोगों ने  अपनी  अलग - अलग समस्याओं को बताकर  डॉक्टर गौस से दवाएं ली इसी के साथ अमरेन्द्र कुमार के द्वारा लोगों  कोविड वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ कोविड  से बचने की  जानकारी दी गई  ।

उपरोक्त शिविर का अयोजन करने में मुख्य योगदान फरहान फाउंडेशन के फरहान व एक्शनएड के मो० नासिर अली का था । 

उक्त  स्वास्थ्य शिविर में कृषि किन्नर  व एक्शनएड  के नाजिश नज़मी, अलका श्रीवास्तव व वेलेंटियर परवेज अहमद, अमित रावत  मौजूद रहे ।

 (प्रेस विज्ञप्ति)