Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

08 June, 2021

महंगाई को कंट्रोल करने में भाजपा सरकार हुई विफल, पंडित समरजीत बैठे हड़ताल पर



अयोध्या/लखनऊ :

 "अयोध्या में खाद्य पदार्थों की बेतहाशा मूल्यवृद्धि को लेकर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत बैठे भूख हड़ताल पर"

 अंग्रेजों से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं गरीब भाजपा सरकार में, बेतहाशा मूल्यवृद्धि से गरीबों का परिवार पहुंचा भुखमरी की कगार पर कैसे चलता है घर परिवार यह सत्ता में बैठे लोग क्या जाने ।

बेरोजगारी तथा भुखमरी से जूझ रही जनता 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को सिखाएगी सबक ।

यही देश तथा प्रदेश की जनता देश तथा प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का करेगी काम और विकास पुरुष आदरणीय अखिलेश भैया को सौंपी की सत्ता ।


 भाजपा सरकार से गरीबों का परिवार पहुंचा भुखमरी की कगार पर, महंगाई के विरोध में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने कसी कमर, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप ।

 - पंडित समरजीत, सपा नेता