Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

11 June, 2021

नया पौधा लगाने का सही तरीका जानिए ...

 


     यदि आप नया पौधा लगाना चाहते हैं । उसकी पौध ला कर दुसरे बड़े गमले में लगाना है तो किन - किन बात का ध्यान  रखना होता है, देखिए -


1: कोशिश करें  शाम को 5-6 के बीच मे करें ।

2 : मिट्टी  के साथ साथ थोडी रेत मिला लें ।

3 : मिट्टी  से आधी मात्रा में पुराने गोबर (काला) को मिला लें ।

4 : गोबर  से आधी मात्रा  मे  वर्मी कम्पोस्ट मिला लें ।

5 : उस दिन गमले मे जायदा पानी ड़ाले ।

6 : अगले दिन से सिर्फ उतना पानी डालना है जिस से सिर्फ मिट्टी  गीली हो सके ।

7 : पानी  डालने  का समय निश्चित करें  किसी भी समय पानी ना दे ।

8 : रिपोर्टिंग हमेशा शाम के समय करें ।

9 : पोधे के साथ जो मिट्टी है उसको ज़रूर नए गामले मे  इस्तेमाल  करें ।

 ऐसा करने से आपके  पोधे ज्यादा  संभावना  के साथ जल्दी  जड़ पकड़  लेंगे और पौधों का जीवन लंबा होगा ।