Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

05 June, 2021

गरीबों की बस्ती पर अमीरों की बुरी नज़र, नगर निगम लखनऊ ने घर खाली करने का दिया अल्टीमेटम

 


लखनऊ :

ये लखनऊ के काला कंकर इलाके के लोग हैं !

यूनिवर्सिटी के पास गोमती में गिरने वाले नाले पर बस्ती बनाकर 8×8 के कमरों में बीसियों साल से रहते हैं । इनकी नाले पर बसी बस्ती के बगल में पॉश बंगले बने हुए हैं । इन लोगों का आना जाना पॉश कालोनी से भी है ।



अब कॉलोनी के लोगों का कहना है कि ये सभी असामाजिक तत्व हैं, कॉलोनी की लड़कियों को छेड़ते हैं, शराब पीकर बवाल करते हैं, गाड़ियों के शीशे तोड़ते हैं । बस्ती वालों का कहना है कि कॉलोनी वाले गरीबों को नापसंद करते हैं, उनको अच्छा नहीं लगता है कि हम उनकी कॉलोनी के रास्तों का प्रयोग करते हैं ।



फिलहाल विवाद बढ़ा हुआ है । नगर निगम ने बस्ती को अवैध बताते हुए सभी को बस्ती खाली करने का नोटिस दे दिया है । प्रशासन कह रहा है कि बस्ती वालों को कहीं और बसाया जाएगा । बस्ती वाले अभी नोटिस मिलने के बाद डरे हुए हैं ।


"बहुत साल पहले अमिताभ बच्चन की मर्द फ़िल्म आई थी,  उसमें भी कोठी के सामने ऐसी ही गन्दी बस्ती थी, जो कोठी वालों को नापसंद थी ।"

  - अनिल यादव, लखनऊ (पत्रकार)