लखनऊ :
ये लखनऊ के काला कंकर इलाके के लोग हैं !
यूनिवर्सिटी के पास गोमती में गिरने वाले नाले पर बस्ती बनाकर 8×8 के कमरों में बीसियों साल से रहते हैं । इनकी नाले पर बसी बस्ती के बगल में पॉश बंगले बने हुए हैं । इन लोगों का आना जाना पॉश कालोनी से भी है ।
अब कॉलोनी के लोगों का कहना है कि ये सभी असामाजिक तत्व हैं, कॉलोनी की लड़कियों को छेड़ते हैं, शराब पीकर बवाल करते हैं, गाड़ियों के शीशे तोड़ते हैं । बस्ती वालों का कहना है कि कॉलोनी वाले गरीबों को नापसंद करते हैं, उनको अच्छा नहीं लगता है कि हम उनकी कॉलोनी के रास्तों का प्रयोग करते हैं ।
फिलहाल विवाद बढ़ा हुआ है । नगर निगम ने बस्ती को अवैध बताते हुए सभी को बस्ती खाली करने का नोटिस दे दिया है । प्रशासन कह रहा है कि बस्ती वालों को कहीं और बसाया जाएगा । बस्ती वाले अभी नोटिस मिलने के बाद डरे हुए हैं ।
"बहुत साल पहले अमिताभ बच्चन की मर्द फ़िल्म आई थी, उसमें भी कोठी के सामने ऐसी ही गन्दी बस्ती थी, जो कोठी वालों को नापसंद थी ।"
- अनिल यादव, लखनऊ (पत्रकार)