Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

21 June, 2021

एक और यादव नेता ने दिया मायावती को धोखा, सपा का टिकट पाते ही छोड़ दिया बसपा



लखनऊ/बलिया : 


वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी ने बसपा से दिया इस्तीफा


पूर्वांचल के दमदार नेताओ में गिनती होती है अम्बिका चौधरी की । ये समाजवादी पार्टी की सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं । पिछले विधनसभा चुनाव में टिकट कटने पर अंबिका चौधरी समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे । बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें विधनसभा का टिकट भी दिया था लेकिन वे जीत नहीं पाए थे । इसके बाद भी उन्होंने मायावती के साथ कई मंच साझा किए ।


समाजवादी पार्टी ने अम्बिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है । जिसके बाद अम्बिका चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़कर फिर से समाजवादी पार्टी मे शामिल हो गए हैं ।


अपने त्याग पत्र में अंबिका चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर कई आरोप लगाए हैं कि वरिष्ठ नेता होने पर भी उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं दी गई । लगातर उनकी उपेक्षा हो रही थी ।


अब बलिया और पूर्वांचल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी में दूसरे दलों से आ रहे नेताओं की भीड़ से अखिलेश यादव के हौसले बुलंद हैं । अब देखना होगा कि 2022 में सपा कितना सफल होती है ।


 अंबिका चौधरी पर पलटवार करते हुए मायावती के खास और रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि "अंबिका चौधरी मौकापरस्त और धोखेबाज नेता हैं ।"

 - हरि भान यादव