Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

16 June, 2021

प्रसपा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए की बैठक


लखनऊ :

आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक-आर्थिक प्रस्ताव व आगामी चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई ।  


मौजूदा सरकार ने गांव, गरीब, किसान, पिछड़े, दलित, व्यवसायी, मध्यवर्ग और युवाओं को सिर्फ छला है । सरकार शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, और रोजगार उपलब्ध करा पाने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है ।  CMIE के एक ताजा अध्ययन के अनुसार इस साल अप्रैल 2021 में 75 लाख लोगों की नौकरी चली गई । 



कोरोना की दूसरी लहर ने यह स्पष्ट कर दिया की प्रदेश में ऑक्सीजन, दवाइयों, वेंटीलेटर और चिकित्साकर्मियों सहित स्वास्थय सुविधाओं का घोर अभाव है ।



प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की सत्ता में भागीदारी होने पर प्रत्येक परिवार के एक बेटा व एक बेटी के लिए सरकारी नौकरी का संकल्प लेती है । साथ ही हम गरीब जनता के लिए सर्व सुलभ, सुनिश्चित व निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा चाहते हैं ।


***