Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

01 June, 2021

बनारस के काशी विश्वनाथ कॉरीडोर में निर्माण के दौरान हुआ बड़ा हादसा, श्रमिकों की मौत !


लखनऊ : बनारस के विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले दो मजदूरों अमीनुल मोमिन और एबाउल मोमिन की रात को सोते समय छत गिर जाने के कारण हुई मौत पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों को 25 लाख मुआवजा व एक व्यक्ति को नौकरी और घायलों को 5 लाख सहायता की मांग की है. अल्पसंख्यक कांग्रेस ने  ठेका कंपनी पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज करने की मांग की है.

        ठेका कंपनी पर हो हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट जिसके तहत दर्जनों प्राचीन मन्दिरों को ध्वस्त किया गया और जिसका हिंदू धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों के विरोध के बावजूद निर्माण किया जा रहा है, में काम करने के लिए हिंदू मजदूरों का नहीं मिलना साबित करता है कि हिंदू समाज मोदी जी के सनातन धर्म विरोधी राजनीति को समझने लगा है. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का ठेका लेने वाली कंपनी को बंगाल के गरीब मुस्लिम मजदूरों से काम कराना पड़ रहा है क्योंकि मोदी जी के इस धर्मविरोधी काम के लिए कोई भी स्थानीय हिंदू मजदूर तैयार नहीं है.

  "कॉरिडोर प्रोजेक्ट में हिंदू मजदूरों का न मिलना साबित करता है कि हिंदू समाज मोदी की सनातन धर्मविरोधी राजनीति को समझ गया है"


उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में मजदूरी करने वालों को मानकों के हिसाब से रहने और सोने की सुविधा तक न मिलना साबित करता है कि मोदी जी के अन्य ड्रीम  प्रोजेक्टों की तरह ही इसमें भी फर्जीबाड़ा चल रहा है.


(द्वारा - शाहनवाज़ आलम)  1 जून 2021