Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

21 May, 2021

GST रिटर्न भरने वालों के लिए बड़ी ख़बर जानिए क्या छूट मिली है



लखनऊ :

5 करोड़ से अधिक बिक्री वाले व्यापारियों के लिए 4 जून 2021 तक कोई लेट फीस नहीं, 20 मई से 4 जून तक 9% ब्याज, 5 जून से बाद से 18% ब्याज पड़ेगा ।

5 करोड़ से कम बिक्री वाले व्यापारी वर्गों के लिए 19 जून तक कोई लेट फीस नहीं, 20 मई से 4 जून तक कोई ब्याज नहीं, 5 जून से 19 जून तक 9% ब्याज, 19 जून के बाद से 18% ब्याज पड़ेगा ।

5 करोड़ बिक्री के ऊपर वाले जीएसटी डीलर्स ध्यान दें
अप्रैल माह का GSTR 3B आपको 20 मई 2021 तक ही भरना है । यदि आप ऐसा नहीं करते है तो 4 जून 2021 तक कोई लेट फीस तो नहीं है लेकिन आपको आपके देय कर पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा ।

5 करोड़ से नीचे की बिक्री वाले डीलर्स आप अपना अप्रैल 2021 का 3B बिना ब्याज एवं लेट फीस के 4 जून तक भर सकते हैं ।
 
अप्रैल 2021 के GSTR1 की अंतिम तिथि 26 मई 2021 है। 
April 2021 के GSTR 1 में HSN Code देना अनिवार्य है । 5 करोड़ से ऊपर की बिक्री में 6 digit और 5 करोड़ से नीचे की बिक्री में 4 digit का HSN Code जरुरी है अत: रिटर्न भेजते समय इसका ध्यान रखें ।

अप्रैल 2021 के 3B में ITC
अप्रैल 2021 के 3B में ITC आपको अपनी बुक्स के अनुसार लेनी है और इसे 2B से नहीं मिलाना है ।