लखनऊ :
प्रयागराज के संगम स्थित बंधवा वाले हनुमान मंदिर के महंत नरेंद्र गिरी एवं उनके शिष्य आनंद गिरि के सामने आए विवादों से स्पष्ट है यह गुरु चेला आपस में मिलकर समाज को ठग रहे थे । जिस प्रकार से इनके शादियों में पैसे उड़ाने के वीडियो वायरल हुए हैं यह स्पष्ट करते हैं कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर यह अपने शौक पूरे कर रहे थे ।
और जब इनकी आपस में नहीं बनी तो एक दूसरे की खिलाफत करने लगे, मेरे अनुसार पूरे मामले की सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि यह लोगों का पैसा है, और इसका व्यय लोगों की सेवा में होना चाहिए ।
साथ ही तत्काल प्रभाव से महंत नरेंद्र गिरि एवं आनंद गिरि का मंदिर परिषद में प्रवेश निषेध एवं सारी जिम्मेदारियों से वंचित कर दिया जाना चाहिए ।
- पूर्व सांसद व सपा नेता रमाकांत यादव की फेसबुक वाल से ।