लखनऊ/गोंडा :
"इस एक क़तरे में समाया था समन्दर यारों,
वो मसीहा था हमदम भी, क़लन्दर यारों ।"
पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के तेरहवीं संस्कार पर उन्हें कई नेताओं, सपा कार्यकर्ताओं के साठ ही देवीपाटन मंडल के अनेकों लोगों ने सादर श्रद्धांजलि दी ।
पंडित सिंह का निधन कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था ।