Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

29 May, 2021

प्रेम में पागल जोड़े ने साथ कसम खाकर नदी में लगाई छलांग, फिर ...

प्रतीकात्मक चित्र


 चौक, लखनऊ : गोमती नदी के पक्के पुल के आस-पास लोगों ने जब एक मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए । वहां एक प्रेमी जोड़े ने पक्के पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी । जानकारी के अनुसार पता चला की युवक और युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे । अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे । दोनों के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे । इस पर दोनों ने साथ मरने की ठान ली ।  फिर उन  दोनो युवक-युवती ने पक्केे पुल से आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी ।

  कुछ दिन पहले ही दोनों अपने गृह जनपद अमेठी से लखनऊ आए थे । लड़की और लड़का दोनों अमेठी जनपद के रहने वाले हैं । जानकारी के अनुसार दोनों के घरवाले फोन कर उन्हें परेशान कर रहे थे । अपना गृहजनपद पर छोड़ लखनऊ में रहने पर भी उन्हें सुकून से रहने नहीं दिया जा रहा था । बस इन सब चीजों से परेशान होकर दोनों ने साथ मरने की कसम खाई । दोनों ने गोमती नदी के पक्का पुल से छलांग लगाया । 


 सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को नदी से बाहर निकाला ।  चौकी इंचार्ज रूमी गेट ज्ञानेश सिंह ने दोनो को आनन-फानन में दोनों को ट्रामा सेंटर भेजा ।

(सोशल इनपुट)