Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

22 May, 2021

राजधानी से सटे उन्नाव में मुस्लिम युवक को यूपी की बेलगाम पुलिस ने पीटकर मार डाला

 वायरल फोटो via सोशल मीडिया 


उन्नाव : बांगरमऊ नगर के मोहल्ला भटपुरी नाम फैसल उम्र 18 वर्ष शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे नगर की मुख्य सब्जी मंडी स्थित फुटपाथ पर सब्जी बेच रहा था । इसी बीच वहां पुलिस वाले गस्त करते हुए पहुंचे और फैसल को पुलिस ने पकड़ लिया फिर कोतवाली लेकर गई जहां पिटाई के बाद फैसल की मौत हो गई । 

कुछ ही देर बाद करीब पौने चार बजे कोतवाली के बाहर खड़े फैसल के स्वजन को पता चला कि फैसल की मौत हो गई है तब पुलिस ने फैसल की लाश अस्पताल में छोड़ दी । फैसल की मौत की सूचना मिलते ही स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया पुलिस हंगामा कर रहे स्वजन को समझाने का प्रयास कर रही थी कि तभी हंगामा करते हुए लोग सड़क पर आ गए और चिल्ला चिल्ला कर कहे रहे हैं की पुलिस के पीटे जाने से फैसल की मौत हुई है ।

इस प्रकरण से इलाके के लोग काफी रोष में हैं और यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है ।

 - आर एस यादव, फैजाबाद