बाराबंकी-
जनपद बाराबंकी में वर्तमान में कोरोना वायरस के 1795 एक्टिव मामले हैं।
दिनांक 16 मई 2021 को नये 121 मामले संज्ञान में आये।
वैक्सीन की डिटेल्स
कोविशील्ड की दूसरी खुराक 12-16 सप्ताह (84-112 दिन) के बीच लाभार्थियों को मिलेगी।
45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण लगातार चल रहा है, पात्र व्यक्ति टीकाकरण करवा सकते है।
जानकारी के लिए बताते चले कि 18 से 44 वर्ष की आयू के लोगों का टीकाकरण अभी बाराबंकी में प्रारम्भ नहीं हुआ है अभी ये सुविधा केवल बड़े शहरों में है जैसे नोएडा लखनऊ।
सरकार द्वारा छोटे जिलो में भी 18 से 44 वर्ष के लोगो को टीका लगवाने की योजना है सूत्रों से ज्ञात हुआ है जल्द ही 18 से 44 वर्ष के लोगो को टीका लगना प्रारम्भ हो जाएगा।
बाराबंकी व देश दुनियां की खबरों के लिए हमारा फेसबुक पेज like करें
https://www.facebook.com/107300028202372